एमपी के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट Harda Factory Blast Updates

Harda News: Harda Factory Blast Updates हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हादसे में 11 लोगों की मौत बताई जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह ने नौ लोगों के मौत की पुष्टि भी कर दी है कई घायलों की स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है पटाखे की फैक्ट्री हरदा शहर से ही मगरदा रोड पर बैरागढ़ गांव में है मंगलवार की सुबह धमाका 11:00 हुआ है और धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर और वहां दूर उछल गए थे धमाका इतना भयंकर हुआ कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी थी आज की लपटे और धुएं का गब्बर दूर से देख सकते थे .

Harda Factory Blast Updates

Harda factory blast :करीब 1 घंटे तक धमाके होते रहे जानकारी मिली है की फैक्ट्री के आसपास बने घरों में बारूद रहा था धमाके के बाद लगभग 60 घरों में भी आग लग गई इतिहासन 100 से भी ज्यादा घरों को वहां खाली कराया गया है और हरदा जिले के आसपास के साथ जिलों की फायर ब्रिगेड को वहां पर बुलाया गया था आज अभी भी सुलग रही है और आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है हृदय एसडीएम के सी पढ़ने ने कहा की फैक्ट्री अनफिट थी या ने अवैध थी

Harda Factory Blast Updates मौके पर मौजूद एनडीआरएफ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स मलबे में दबे हुए लोगों को निकल रही है जब टीम जेसीबी से मालवा हटा रही थी इस दौरान फिर से एक और धमाका हो गया जिला अस्पताल प्रबंधन की मां ने 200 से ज्यादा घायल अस्पताल ले गए हैं इनमें 132 पुरुष वह 98 महिलाएं उनके साथ-साथ बच्चे भी शामिल है कुछ घायलों को भोपाल इंदौर और नर्मदा पुरम भी रेफर किया जा रहा है

क्या आपने इस पढ़ा : इस वैलेंटाइन डे पर करे ऐसा जिससे आपका प्यार हमेसा आपका रहे

You cannot copy content of this page