मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023: Registration Open |Mukhyamantri Sikho Seekho Kamao Yojana MP (MPMSKY)|First list

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु ,सीखो और कमाओ योजना की पात्रता क्या हैं,आवेदन फॉर्म शुरु, पंजीयन करे, अधिकारिक वेबसाइट, लाभार्थी, MP युवा जॉब ट्रेनिंग, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, , मह्त्वपूर्ण दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर , https://yuvaportal.mp.gov.in

MMsky log in -https://mmsky.mp.gov.in/WEB/

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana (MPMSKY) sikho Kamao Yojana Kya hai, Online Registration Form, Official Website, Documents, official Portal , Beneficiary, MP Yuva Kaushal Kamai Yojana,Benefits, Scholarship, Skill Development Course, Latest Update ,Course List, Eligibility, Helpline Number,mp sikho kamao yojana whatsapp group

मध्य्प्रदेश मे होने वाले आगामी चुनाव के चलते सरकार ने अपने खजाने खोल दिये है, चाहे युवा हो या किसान हो या बात हो लाड्ली बहनो की सभी को लुभाने की कोशिश सरकार भरसक कर रही है, इस बार युवाओ के लिये सरकार ने आर्थिक रुप से सबल हो सके ऐसे योजनाओ का लोकर्पन किया है परंतू सरकार ने अभी किसी नई योजना को शुरु नही किया है, बल्कि सरकार ने मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के नाम को बदल दिया है और ये योजना मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना के नाम से शुरु की गयी है।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi

इस योजना के जरिए युवाओं को ट्रेनिग के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे रोजगार हेतु सक्षम बनाया जा सके|मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहन जी ने राज्य शाशन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों।

योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार यह लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

MP Seekho kamao whatsapp group for update ——-> Join

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान जी ने प्रदेश के युवक- युवतियो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सीखो कमाओ योजना को शुरु किया हैं। इस योजना के अनुसार प्रदेश के युवा युवतियो को उनके स्किल के आधार पर 8000 से 10,000/- रुपये की प्रति महिना  दिया जायेगा।

Training के बाद युवाओ नई नौकरी मिलने मे मददगार साबित होगा ।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फायदे

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  •  1 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें योजना का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
  • मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना का लाभा युवाओं को 1 साल तक मिलेगा।
  • युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग हासिल करेंगे, सरकार प्रयास करेगी कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा को उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Documents For Registration

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होना होनी चाहिए।

  • आवेदक के पास मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमान पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कोइ रोजगार ना हो।
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण होना चाहिए ।
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (8वी , 10वी , 12वी ,आईं टी आई, डिप्लोमा, स्नातक )उत्तीर्ण तो होना ही चाहिए।
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर
  • आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration Link

MMSKY ONLINE Registration 
OFFICIAL WEBSITE

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana का उद्देश्य

  • SEEKHO AUR KAMAO YOJANA को पूरे MADHYAPRADESH मे चलाया जाएगा
  • इस योजना के लिए 700 सेअधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए है, जहाँ पे काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • TRAINIG के बाद इन बच्चों को स्वरोजगार के क्षेत्र में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • राज्य के 1 लाख युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 05 वीं से लेकर डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक युवतियाँ उठा सकेंगे|
  • इस योजना से युवाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी| MMSKY Seekho-Kamao Yojana के लिए सिर्फ आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम स्वीकार किए जा सकेंगे|

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana me kise kitni Scholership / paise Milegi ?

योग्यताScholership /month
सेलेरी प्रतिमाह
5वीं से 12वीं8000 रु
आईटीआई8500 रु
डिप्लोमा9000 रु
स्नातक या उच्च शिक्षित10000 रु
MMSKY scholership per month

किन सेक्टरों में होगा प्रशिक्षण ?

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इंजीनिंयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल इंजिनीरिंग आदि
सर्विस सेक्टर होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रैवल, अस्पताल व रेलवे
आईटी सेक्टरआईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
प्रबंधनमैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र
फाइनेंस सेक्टरबैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टड अकाउंटेंट

इसके अतिरिक्त कौशल ट्रेनिंग में शिक्षा व प्रशिक्षण, विनिर्माण,मीडिया और कला, कानूनी और विधि सेवाएं, सेवाओं, व्यापार आदि को भी शामिल किया गया है।

Seekho aur kamao whatsapp group for update ——-> Join

Leave a Comment

You cannot copy content of this page