Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeबैतूलMP Samarsata Yatra 2023:CM मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत

MP Samarsata Yatra 2023:CM मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत

Betulnews Desk /MP Samarsata Yatra 2023 : आज सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा बुधवार को घोड़ाडोंगरी से होकर शाहपुर पहुंची .गौरतलब है की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 दिवसीय संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ मांडू में स्थित पवित्र रैदास कुंड से हुआ था । संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के 5 स्थानों से हुई है। यह समरसता यात्रा 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचेगी जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत शिरोमणि रविदास महाराज के 100 करोड़ रुपए से भी अधिक लागत से बनने वाले भव्य मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।

MP Samarsata Yatra 2023

आज सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा बुधवार को घोड़ाडोंगरी से होकर शाहपुर पहुंची। जिमसे सीएम रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया एवं यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश के सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समरसता यात्राएं रवाना हुई है। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

MP Samarsata Yatra 2023


इस भव्य अवसर पर CMO नगर परिषद शाहपुर दिव्यांशु चौधरी सर,विक्की नायक नगर परिषद अध्यक्ष,जन अभियान परिषद के विवेक मालवी, दीपचंद वर्मा,सुनीता केतवास एवं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ब्लाक समन्वयक निशि राठौर,अर्पित तिवारी, शुभम राठौर,सन्देश यादव,अरविंद उइके ,राजेश यादव,वैशाली वर्मा,मंजू मर्सकोले,योगेंद्र वर्मा, बिस्शो परते ,संदीप उइके,शिव वरकड़े स्वाती चौरे,शारदा शेलुकर ,अंकी परते,दीपिका कहार, प्रियंका कुमरे, आनंद यादव,दीपक राय,गौरव बरेले,, विपिन काजले ,प्रियंका कुमरे,ओमप्रकाश धुर्वे, सलोनी सिनोटिया, रूपाली चौरे ,आशा धूर्वे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page