Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeऑटोमोबाइलOLA New Electric Scooter:पेट्रोल बाइक्स का काम ख़तम करने आयी नयी ओला...

OLA New Electric Scooter:पेट्रोल बाइक्स का काम ख़तम करने आयी नयी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹ 79,999  से शुरू

OLA New Electric Scooter :ओला स्कूटर ने मचाई गदर 175 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कीमत मात्र ₹ 79,999  से शुरू

15 अगस्त का दिन बहुत ही खास रहा है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां आजादी का जश्न मनाया जा रहा है वही सिनेमाघरों में गदर ने गदर मचा रखी है धमाका यहीं नहीं रुका ओला ने अपने पांच जबरदस्त स्कूटर को लॉन्च करके एक बड़ा धमाका कर दिया है।
15 August के दिन ओला कंपनी ने अपने S1 प्रो और S1 air को अपडेट कर दिया और फिर से लांच कर दिया है वह ओला ने S1 सीरीज के 5 स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं।

OLA New Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज ₹ 79,999  से शुरू है


एक और जहां पेट्रोल की कीमत ने महंगाई की सारी सीमाएं पार कर दी है वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर अपना पर बाजार में जमाने की कोशिश कर रही है यह कंपनी और उपभोक्ताओं के लिए बराबर फायदे का सौदा है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA New Electric Scoote की कीमत महज ₹ 79,999  से शुरू है और इसकी बुकिंग ए जान 15 अगस्त से ही शुरू हो गई है।
गौर तरफ है कि ओला एक कैब सर्विस कंपनी थी देश में अपना सफर सीएबी सर्विस से शुरू करने वाली ओला अब टू व्हीलर कंपनी का और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी का पर्यायवाची बनते जा रही है कंपनी अपने लगातार पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है आपको हम बता दे की 15 अगस्त को कंपनी हर साल कस्टमर डे के तौर पर सेलिब्रेट करती है इसीलिए उन्होंने एक साथ पांच नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च भी किया है।

OLA New Electric Scooter कैसे हैं फीचर्स

OLA New Electric Scooter कैसे हैं फीचर्स

पेट्रोल बाइक्स का काम ख़तम करने आयी नयी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्रा ₹ 79,999  से शुरू
एक महीने के अंदर इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिली है.ओला एस1 एक्स के दो किलोवाट एक बार चार्ज करने में 90 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर / घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और तीन किलोवाट वैरिएंट में 151 किलोमीटर की रेंज मिलेंगी और 90 किलोमीटर / घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

OLA Electric Scooter  सॉफ्टवेयर अपडेट

साथी कंपनी ने अपने नए लिथियम बैटरी पर एक 4680 लियोन को भी इस मौके पर लॉन्च किया है हालांकि इसका इस्तेमाल ओला कंपनी सेकेंड जनरेशन मॉडल में नहीं किया गया है संभव है कि कंपनी इसे बाद में भी इस्तेमाल करें ओला का दावा है कि उसने भारत में सबसे बड़ी बैटरी विनिर्माण की सुविधा स्थापित करी है।
ओला इसी स्थान पर नई बैटरी को प्रोड्यूस करेगी जो अगले साल शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े : बिना नागरिकता के कैसे रहे अक्षय कुमार इंडिया में अब तक

ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि क्रूजर एडवेंचर रोडस्टर बाइक पर काम चल रहा है जिन्हें भविष्य में लांच किया जा सकता है ,15 August के दिन ओला कंपनी ने अपनेOLA New Electric Scoote S1 प्रो और S1 air को अपडेट कर दिया और फिर से लांच कर दिया है वह ओला ने S1 सीरीज के 5 स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं।

ओला न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: भारत की भर्ती हुई दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला ने आज 15 अगस्त पर अपने पोर्टफोलियो को और विस्तारित करते हुए S1 एक्स S1 एक्स प्लस वह सेकंड जेनरेशन ओला S1 प्रो स्कूटर को लांच किया है। नई ओला एस1 प्रो में 11 KW की मोटर मिलेगी, साथ ही इसके रेंज की बात करें तो 195km है.
सभी पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर की फुल डिटेल नीचे दी हुई तालिका में है.

OLA S1 x की क़्वालीफिकेशन

आया मूव ओएस 4
ओला की ओर से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही नया मूव ओएस 4 को भी पेश किया गया है। इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। अच्छे मूव ओएस 4 को 15 सितंबर से रोल आउट किया जाएगा।

OLA S1 x की क़्वालीफिकेशन
Ola S1 X की कीमत79,999 से 99,999 है।
बैटरी कैपेसिटी6000
ओला S1 x की रेंज151 km/charge
टॉप स्पीड90 kmph
इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकेंड0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा।
वजन93 kg
रफ़्तार मीटरडिजिटल
माइलेज
मोटर की शक्ति (वाट)
151 km/charge
Charging Time7.4 Hours
डिक्की लाइटउपलब्ध
OLA S1 x की क़्वालीफिकेशन
Ola एस1 एयर की क़्वालीफिकेशन
Ola एस1 एयर की क़्वालीफिकेशन
ओला S1 Air की कीमतRs.1.20 लाख
ओला S1 Air की रेंज101 km/charge
बैटरी की क्षमता3 kWh
वजन99 kg
टॉप स्पीड90 kmph
Charging Time4 Hours 30 Minutes
डिक्की लाइटउपलब्ध
इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकेंड0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा।
Ola एस1 एयर की क़्वालीफिकेशन

ओला स्कूटर्स के लिए बैटरी कौन बनाता है?

फ़िलहाल इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनियों को अपनी सभी लिथियम-आयन बैटरी सेल कोरिया, चीन, ताइवान और जापान से आयात करनी पड़ती हैं।

क्या ओला s1 pro की बैटरी रिमूवेबल है?

ओला इलेक्ट्रिक एस1 में फिक्स बैटरी मिलती है ।यह रिमूवेबल नहीं है.

क्या ओला s1 pro की बैटरी वाटरप्रूफ है?

ओला की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी(s1 pro की ), मोटर और डैशबोर्ड सहित पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।

ओला स्कूटर की बैटरी वारंटी कितनी है?

बैटरी 3 साल/अनलिमिटेड किमी की वारंटी के साथ आती है।

ओला स्कूटर की बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

कंपनी के अनुसार बैटरी की लाइफ लगभग 7 साल होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page